हम यदि चाहे तो अपने जीवन नियमों में इन्हें शामिल कर सकते है |
|
- अपने लिए एक आइडियल व्यक्ति अवश्य रखें जिसे आप अपनी हर अच्छी ख़राब बात शेयर कर सकते हैयहाँ आपका विस्वास पात्र व्यक्ति हो तो ही उचित है |आपको अपनी हर बात पर परामर्श लेना चाहिएकोशिश यह हो की आप छुपाव या झूठ का सहारा न ले ,परामर्श पर अमल करें | , ,
- आप समाज में कितना पार दर्शी व्यक्तित्व रखते है ,आप सबको एक जैसे व्यवहार से नहीं रख सकतेआपको अपने घनिष्ठ संबंधो की मर्यादाएं मालूम होनी चाहिए तथा आप उनकी लिमिट बना कर उन्हें जीनासीखिए नहीं तो वे ही आपके लिए कल बड़ा अपराध बोध बन जायेंगे | ,
- सच, प्रेम, अपनत्व सब जीवन की दुर्लाभताये है ,आप अपने उद्देश्य से संबंधों के कारण ही विचलित होते हैभविष्य के लिए आप जो सही निर्णय लेते है उन्हें अपनी कमजोरियों से हारा साबित न करें |
- आपको सही समय पर सही सोच की आवश्यकता है इस सोच को पल्लवित कर आपको कठिन परिश्रम सेजीत हासिल करने की आवश्यकता है |
- जोकार्यया व्यक्ति आपका समय केवल मनोरंजन या टाइम पास के लिए नष्ट कर रहा है वह आपका मीठाशत्रु है यही आपके असंतोष और अपराध बोध का असल कारक होगा |यहाँ आपको अपने चिंतन में अच्छेऔर ख़राब का भेद करना भी आवश्यक है |कामो वेश आपभी इसके दोषी हो सकते है आपको परिवर्तन करतुंरत अपनी कमियों पर अंकुश लगना चाहिए |
- आपको भविष्य के लिए कठोर नियम बनाने चाहिए जो अपने लिए और वर्त्तमान के लिए एक सीधी रेखा कीतरह आपको विकास दे सके |
- आपका परिस्थिति के अनुसार भाव और उद्देश्य बदलना आपको विकास पथ से दूर ले जाएगा |
- अपनी आत्मा के सत्य से मुंह न मोडे ,जिस काम के लिए आपकी आत्मा आपको नकारात्मक सिद्ध करेजितनी जल्दी हो आप उस कार्य से स्वयं को दूर करलें |
- हर रोज़ यह सोचें कि आपके किसी कार्य से समाज के किसी व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव तो नहीं पड़ रहा |
2 comments:
article is so helpfull to improve myself.i am lucky as i got a person in my life who give my life new direction.thanks for such a nice article . i would like to read some more on selfgrooming.
thanks for this please try to create new mthodology for life
Post a Comment