Thursday, June 18, 2009

अतीत को वर्तमान से जीतो भविष्य स्वर्णिम हैं

अतीत को वर्तमान से जीतो भविष्य स्वर्णिम हैं


अतीत की लाशें लेकर हम चलते रहे ,समय बदलता रहा और अतीत के जुर्म के जिम्मेदार हमारे सामने से गुजरते रहे वे हमे कमजोर, कमतर और हारा हुआ देखना चाहते थे हमें और यदि ये न हुआ तो हम स्वयं अपनी चोट ,धोखे और छलावे को याद कर कर के स्वयं को कमजोर बनाते रहे |हम अपने आप से उबरना नहीं चाहते थे, और यही जीवन का ग़लत मोड़ हम सब झेल रहे थे |दुनिया में एसा कोई नहीं है जिसने किसी अपने का धोखा ,छलावा और दर्द न झेला हो ,मगर यदि उसके बाद पीड़ित व्यक्ति मे उस दर्द और अहसास को ताक़त बना कर जीने और लड़ने की शक्ति पैदा हुई है तो उसने इतिहास भी रचे है |आज हम इस बात के चिंतन पर है कि यदि अतीत के घावों को हरा रहने दे और उन्हें दूसरा समझ कर छोड़ना सीखें ,शायद अपने जीवन को इसकी सबसे बड़ी जरूरत है |अचानक रेल या बड़े वाहन की चपेट से बचा व्यक्ति याद जरूर रखता है कि उसका जीवन बच गया मगर वह उसकी छाया वर्तमान पर नहीं पड़ने देता ऐसा ही जीवन चक्र है जिसमे बीते हुए यातना के छन तुम्हें उन्नति और धनात्मक सोच से दूर कर दंगे जबकि तुमसे इश्वर को बहुत कुछ सिद्ध कराना है अतीत को वर्तमान से जीतो भविष्य स्वर्णिम हैं

सम्पूर्ण विकास के आरम्भ के लिए पहले सम्पूर्ण महाविनाश जरूरी होता है यदि हम विनाश की विभीषिका से नहीं उबरे तो हम संसार के प्रति दायित्वहीन सिद्ध हो जायेंगे जबकि हमें जीवन और म्रत्यु के पश्चात भी स्वयं को सिद्ध करना पड़ता है |वर्तमान यही मांगता है की जीवन अतीत से सबक लेकर कठिन परिश्रम से उसे सफल बनाने का नाम है |हम अतीत को भूले नही वरन उसे इस तरह उपेक्षित करदे जैसे महाविनाश के कारण की कल्पना और कारक |हमें बहुत आगे जाना हैयही संकल्प आपको शक्ति देगा मगर अतीत बेडियाँ बन कर बार बार लालच,दर्द,और मजबूरी का वास्ता देकर आपका मार्ग अवरुद्ध करेगा,तुम्हारे बहुत करीब के लोग तुम्हे लालच और कुछ समय के प्रलोभन देकर तुम्हारा मार्ग रोकेंगे ,तुम भ्रम की स्थिति मे अल्प समय के सुख के लिए भ्रमित अवश्य हो सकते हो मगर यह तुम्हारा सत्य नही है तुम्हारा निर्माण बहुत अद्वतीय है और तुम्हारे संकल्प को ही उसे पूरा करना है|तुम वर्तमान केवल वर्तमान हे जियो और तुम्हे अपने गंतव्य के लिए द्रण संकल्पित होना ही पड़ेगा |

अतीत के जख्मों के अहसास से वाकिफ तुम्हे नई दिशा का रुख भविष्य की संपूर्ण खुशहाली बन कर तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है ,तुम्हे उसकी ओर इस तरह बढ़ना हैजिससे वसीयतें तुम्हारा अनुशरण कर सके |सब जानते है कि जीवन की संपूर्ण सच्चाइयों को
जीकर जो परिष्कृत हुआ है वो ही समाज के इतिहास मे जाना गया है| आपमें भी अपरमित शक्ति है , आपको एक योधा की भांति सघर्ष करना है,फिर तो वर्तमान और भविष्य सपने नही हकीकत होगा और तुम होगे वर्तमान और अतीत के अजेय सत्य |

शेष फिर


2 comments:

PJ said...

Bahut sahi likha hai aapne.....bahut saare log is ateet ke saath jeete hai aaj bhi aur apane bhavishya ko bigad lete hai.....jabki zindagi har kadam par hame mauke deti hai....bas hume unhe pechanana hota hai aur aage badna hota....
Wo kehte hai na---"Na Mohabbat Na Dosti ke liye Waqt rukta nahin kisi ke liye"......so life moves on....this is the only way which leads to success........

drakbajpai said...

ok you understand my point

first you get success then you will get all resoursecs of life

thanks

अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि

  अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि  सत्यव्रत के राज्य की सर्वत्र शांति और सौहार्द और ख़ुशहाली थी बस एक ही  कमी थी कि संतान नहीं होना उसके लिए ब...