कृतज्ञ हूँ आपका
अति व्यस्तता के साथ आज समय ही कहाँ है, सब पर इन विचारों के चिंतन का ,आप ऐसे ही सहयोग एवं विषयोंपर सुझाव दीजिये मेरा प्रयास है एक दिन हम अपने उद्देश्य को कामो वेश अवश्य पूरा कर लेंगे |आज हम सबबहुत व्यस्त है ,और हम पर अपनी समस्याओं ,कार्य और जल्दी जल्दी संतोष बटोरने के चक्कर में अपनी हीशान्ति खोते जा रहे है |परन्तु कुछ लोग अभी जीवित है ,वे भीड़ नहीं है ,और ऐसे ही मित्रों को मै अपना ह्रदयगतधन्यवाद दे रहा हूँ |शायद आपका यह सहयोग एक बड़ा समूह बनकर मुझे और अधिक और अच्छा लिखने कीप्रेरणा देता रहेगा |पुनः प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग हेतु धन्यवाद |
मित्रों मुझे अपने लिए न प्रसंशा चाहिए न कुछ लोभ के कारण मेने यह मार्ग चुना है मुझे अपने जैसे ही विचारों वाले समूह की जरूरत है जिससे में आप लोगो के सहयोग से समाज के उस भटकते युवा को एक आइना दिखा सकूँ और निर्णय उसपर ही छोड़ दूँ |शायद इस विचार से मैआपके साथ जीवन को यह बता सकूंगा मै जीवित था| विचार शून्यता और स्वार्थो के वाशी भूत झूल रहे मृत समाज की तरह मैंने जीवन को अपने स्वार्थों का विषय नहीं बनने दिया है |
मेरे साथ भीड़ नहीं है| क्योकि सच कड़वा और कठिन होता है, मगर मै अपने कुछ एक सहयोगियों से प्रसन्न हूँ और मुझे मालूम है कि एक दिन यही सोच एक बड़ा सशक्त समूह बन कर समाज के युवा को नव दिशा अवश्य देगी |आप सहयोग बनाए रखिये |
समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध ,
जो तटस्थ है समय लिखेगा उसका भी अपराध
पिछले दशक में युवाओं के साथ बहुत बड़े बड़े सामाजिक परिवर्तन हुए ,और इस समय लगभग ५ लाख युवाओं ने आत्महत्याएं की जो समाज के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है|युवा तो किसी समाज संस्कृति और सभ्यता कि नींव होता है ,उसमे अपरमित शक्ति होती है ,वह तूफानों को मोड़ने कि शक्ति रखता है और उसे ऐसा ही होना चाहिए | ख़राब समय भी निकल ही जाएगा ,आगामी भविष्य यह संकल्प लिए खड़ा है क़ि आपके नए जीवन का नव आरंभ आज से ही हुआ है ,एक बार फिर सकरात्मकता का संकल्प लेकर आगे बढ़ों समय आपको अमर-सफल सिद्ध कर देगा ]
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि
अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि सत्यव्रत के राज्य की सर्वत्र शांति और सौहार्द और ख़ुशहाली थी बस एक ही कमी थी कि संतान नहीं होना उसके लिए ब...
No comments:
Post a Comment