Saturday, October 31, 2009

दर्द का एहसास राही क्या बला-----------------

दर्द का एहसास राही क्या बला ---------

जीवन तो दर्द यातनाओं और समस्याओं का नाम है ,दुनिया में सबका अतीत बहुत से दर्दों समस्याओं का मायने होसकता है ,सबको अपना दर्द सबसे बड़ा दिखाई देता है ,मगर समय यह जानता है कि हर आदमी ने अपने एहसास दर्द ,और यातनाओं से कैसे लड़ा और जीता है |
सबनेकिस तरह संघर्ष करके यह जीत हासिल की है ,यहाँ सबने ही तो कमोवेश वही सहा है जो आप कहानी बना कर सुना रहे है |आपको यह जानना जरूरी है कि आप और मै दौनों उसी परिवेश से निकले है और समय ,समाज ,अपनों का तिरस्कृत व्यवहार दौनों ही बराबर झेला है |

मित्रों एक शायर ने लिखा कि -------- दुनिया में कितने गम है ,मेरा गम कम है
या
मौत मर रही तू कहाँ हिज्रेयार में
मै जी रहा हूँ अब तो तेरे इन्तजार में

यही
सत्य और ताकत है जीवन जीने कि एक बेशकीमती कला |जिसमे अतीत के जख्मों की बजाय वर्त्तमान कोनए सिरे से जीने का संकल्प छिपा है |इन सबके लिए आपको सारे भय ख़त्म करने होंगे |आपको यह जान लेना चाहिए कि दर्द और यातनाओं के बाद खुशी और सुख के पल कम ही होंगे और फिर नयी यातनाओं के साथ हमे दोदो हाथ करना होगा |

जीवन जीना एक बहुत बड़ी कला है ,सुख ,प्रसन्नता और समर्पण के मोक्ष क्षण चाहे दो पल का ही जीवन क्यों दें मगर उनका एहसास बहुत बड़ा और हर दुःख के समय याद करने का विषय हो जाता है |यही जीवन को बड़ा सहारा देता है|अब चयन आपका है कि आपको बहुत संभल कर अपने सुखों की कल्पना करनी होगी|उतावलेपन और केवलसमय का फायदा उठाने की कला आपके दीर्घ काल की अशांति दे सकता है | आप केवल भौतिक उपलब्धियों और शारीरिक आपूर्तियों को यदि उपलब्धियां समझते है तो आपको बहुत से विषयों की नकारात्मकता झेलनी होगी |मित्रों मै जानता हूँ कि आदमी की तुलना ही नहीं की जा सकती क्योकि जिसे आप बहुत अधिक चाहते है उसकीबड़ी गलतियाँ छोड़ देते है जबकि औरों को आप गलतियाँ गिनाने लगते है|आपका आंकलन अलग अलग होसकता है यदि वह सही हुआ तो ठीक है नहीं तो अपराध बोध का स्वरुप और अधिक भयावह होगा |यहाँ सब भाव पर निर्भर है शेष आपकी जरूरतों पर |अंतरात्मा की भावनात्मकता आपको यदि पवित्र लगे तो हर सम्बन्ध आपको सकारात्मकता दे सकता है |यहाँ व्यवहार की कोई सीमा होती ही नही है|

दर्द को पूर्ण रूप से सकारात्मक ऊर्जा में बदलने की कोशिश करें यहीं दर्द आपको बहुत अधिक परिष्कृत करके जीवन की सारी उपलब्धिया दे देगा |जीवन के हर पल को जीने की कोशिश करें ,समर्पण, भाव और समय आपको अच्छे और बुरे का भेद अवश्य समझा देगा |

No comments:

अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि

  अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि  सत्यव्रत के राज्य की सर्वत्र शांति और सौहार्द और ख़ुशहाली थी बस एक ही  कमी थी कि संतान नहीं होना उसके लिए ब...