Friday, October 2, 2009

कृपया परामर्श दें,(किसी भी भाषा में )

मित्रों मै अपनी और से अपने लेखों में न्याय करने की कोशिश अवश्य कर रहा हूँ मगर आपके सहयोग से शायद और अधिक परिष्कृत हो सकूँ ,मैंने जो जिया है उन्ही अनुभवों को बाँट रहा हूँ ,हो सकता हूँ अपूर्ण होऊ मगर कोशिश करूँगा कि आपके साथ समाज को कुछ दे सकूँ |

मैंने आप से पहले भी विनती कि थी कि आप यदि चाहे तो परामर्श किसी भी भाषा में दे ,यदि आपको ठीक लगे तो आपभी मुझे ज्वाइन करके मेरे इस
युग संघर्ष का हिस्सा अवश्य बनें |मुझे प्रसन्नता होगी |

धन्यवाद

No comments:

अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि

  अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि  सत्यव्रत के राज्य की सर्वत्र शांति और सौहार्द और ख़ुशहाली थी बस एक ही  कमी थी कि संतान नहीं होना उसके लिए ब...