हम बार बार उनकी परवाह करते है जो हमे अंतरात्मा से प्यार न करके केवल भौतिक सुविधाओं ,एवं भविष्यके भय की वजह से हमारे साथ होते है व जिन्हें साथ रखना हम अपनी मजबूरी समझ बैठते है और सदैव अंतरात्मा की गहराई से हमे उपेक्षित करते रहते है, और आप बार बार उनकी ही परवाह करके अपने को समय केसाथ रखने का प्रयत्न करते रहते है|
दूसरी और आपकी बेहिसाब परवाह करने वालों पर दिखावे का समय ही कहाँ है, जो आपको प्रदर्शन कर पाए वे तो अंतरात्मा से आपके शुभ चिंतन की कमाना करते है तथा आपको दूरसे ही सही मगर बेहद खुश देखना चाहते हैआपके बनावटी सम्बन्ध और आपकी नकारात्मक विचार धारा उस समय केवल इनका ही उपहास उड़ा पाती है,कैसा किंतु विचित्र सत्य है ये जिन्हें , बगैर स्वार्थों के आपकी परवाह अंतरात्मा की गहराई से है उन्हें आप जाने अनजाने उपेक्षित करते रहते है और जो सम्पूर्णतह आपको भविष्य में तकलीफ का कारण बन जाती है |
दोस्तों जीवन में इंसान की पहचान एवं सामयिक निर्णयों से आपका संतोष का उच्चतम बिन्दु हमेशा प्रभावितहोता रहता है आप जिन्हें अपने ज्ञान ,समस्या ,सुख और आपूर्तियों का कारक मान बैठे है यहीं से आप जीवन केप्रति नकारात्मक सोच उत्पन्न कर लेते है क्योकि आप सहारों के लिए ठिकाना ढूढ़ रहे होते है जबकि हर समस्या समय ,और परिस्थिति समयानुसार नए सहारे स्वयं उत्त्पन्न करदेती है |
,
- मित्रों दुनिया में हर इंसान को यदि निस्वार्थ भाव से असीमित प्रेम कर सकें तो निश्चित ही समय आपको अलगसिद्धः कर देगा|
- आप उनकी परवाह करें जो आपकी परवाह करते है|
- आप स्वयं लंबे समय तक एक व्यक्ति का आंकलन करे ,किसी भी व्यक्ति को नकारात्मक सोच से ,रायसे,छोटा बनने की कोशिश न करें इससे आपको ही तकलीफ होगी |
- निस्वार्थ और सहज सम्बन्ध जीवन की सबसे बड़ी दुर्लभता है इनको संजों कर रखा जाना चाहिए |
- हमारी उपेक्षा से किसी की अंतरात्मा को कष्ट नहीं पहुँचाना चाहिए |अन्यथा हमारे आदर्श ही हमारे दुःख का कारण बन जायेंगे |यह प्रकृति का सबसे बड़ा अपराध भी है |
No comments:
Post a Comment