Wednesday, January 16, 2013

जीवन के अध्याय में सॉरी नहीं होता


 जीवन  के अध्याय  में सॉरी नहीं होता

आदमी का स्वाभाव स्वार्थों ,लालच और अपने पराये में लिपटा रहता है 
फिर वर्षों की साधना और कठोर नियंत्रण के बाद वह अपने आप को परमार्थ 
सत्य और अहिंसा के मार्ग पर ला पाता  है  वहां यह प्रश्न अवश्य बना रहता है कि 
हम कितना सफल हो पाए और यही निर्णय करने में जीवन बीत जाता है आवश्यकत
 इस बात की है कि  हम जीवन की उस नब्ज को पकडे जिसमे जैसे को तैसा का सिद्धांत
 काम करता है और उसमे सॉरी का  कॉलम ही नहीं हो ता  जीवन सावधानी की मांग करता है ।



No comments:

अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि

  अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि  सत्यव्रत के राज्य की सर्वत्र शांति और सौहार्द और ख़ुशहाली थी बस एक ही  कमी थी कि संतान नहीं होना उसके लिए ब...