महत्व समझे स्वयं का
जो भी अनिश्चित है उसे श्रेष्ठ बनाने के लिए इंसानी प्रयास किये जातेहै
मृत्यु निश्चित है परन्तु उसका समय और भविष्य निश्चित नहीं है इस लिए
हम अपने समय और भविष्य को श्रेष्ठ बनाने के प्रयास में लगे रहते है और
जीवन उन्हें अमर भी कर देता है जो लोग उस अनिश्चित के लिए अनिश्चित
व्यवहार का प्रयोग करते है उन्हें जीवन कभी माफ़ नहीं करता क्योकि जीवन
और उसकी बहुमुलबहुमूल्यता का मूल्य केवल वो ही तय कर पायेगा जो जीवन
के हर पल का आकलन करके जिए जो समय को व्यर्थ गवां देता है समय उसे भी
व्यर्थ बना देता है ,आप स्वयं समय कार्य और प्रयत्न का क्रिया रूप समझें और
समय अनु सार ही उसका महत्व समझे शायद समय आपको महत्व देकर बड़ा बना दें
और उसकी बहुमुलबहुमूल्यता का मूल्य केवल वो ही तय कर पायेगा जो जीवन
के हर पल का आकलन करके जिए जो समय को व्यर्थ गवां देता है समय उसे भी
व्यर्थ बना देता है ,आप स्वयं समय कार्य और प्रयत्न का क्रिया रूप समझें और
समय अनु सार ही उसका महत्व समझे शायद समय आपको महत्व देकर बड़ा बना दें
No comments:
Post a Comment