जीवन के साथ आदमी को निरंतर जीना पड़ता है बड़ी संजीदगी से और बहुत बड़े जीवन में उसे अनगिनत लोगों सेमिलना होता है कुछ होते है जो सामान्य बनकर भुला दिए जाते है कुछ काम के साथ ही अपना अस्तित्व रख पातेहै ,और कुछ संबंधों में स्वतः पैदा होते है |मगर आज मै उन संबंधों की बात कर रहा हूँ जो बेनाम है उनका उनकाप्रभाव मनः मष्तिष्क पर इतना अधिक होता है जिसे समझ पाना सीमा में रखना और अच्छे बुरे का विचार करनासम्भव ही नहीं होता है क्योकि वे जीवन चक्र और पूर्व जन्म के अनसुलझे सम्बन्ध है जो इस जन्म में अपनीआपूर्ति चाहते है |आदमी बार बार यह समझने का प्रयत्न अवश्य करता है की वह कहीं ग़लत तो नहीं है ,क्या वहस्वार्थी तो सिद्ध नहीं होरहा आदि बहुत से प्रश्न अनसुलझे ही खड़े रहते है सबके बीच केवल एक भाव रहता है देने कासब कुछ देने का ,शायद ये सब बहुत दुर्लभ और ईश्वरीय प्रदत्त स्थिति है |
सामान्यत जो सम्बन्ध हमारे काम के साथ पैदा होते और ख़त्म होते रहते है उनका अस्तित्व प्रभाव हीन ही रहता है,जबकि कुछ सम्बन्ध बिना किसी परिचय के एक नजर में ही तय हो जाते है फिर तो समय परिस्थिति के अनुरूपहमे वही व्यवहार करना होता है जो समय मान्यता और आदर्शों के अनुरूप होता है जबकि उससे कई गुना प्रेम मनके अन्दर ही दबा रह जाता है क्योकि वह समय के और आदर्शों के अनुरूप सही नही लगता |
जीवन का गतिशील चक्र जीवन तरंगों को जो ध्वनी तरंगे गतिमान करती है उनके अणु परमाणु एक गति मै हीगतिशील होते है ,इनमे पोजेटिव नेगेटिव दौनों होते है पोजेटिव पोजेटिव की ओर और नेगेटिव नेगेटिव की ओरप्रभावित होते है ,यहाँ विरोधी स्वाभाव वाली तरंगे एक दूसरे के मध्य वैमनस्यता ओर धनात्मक तरंगे अति प्रेमउत्पन्न करने वाली होती है ,ये बात और है की आदमी परिस्थिति का दास है उसे एक आदर्श रूप में जीवन जीनेका भान बना रहता है और वह इसके अनुरूप ही व्याव्हार करता है |
जीवन तरंगे प्रकृति का सत्य है वे सहज और अनंत प्रेम की पारा काष्ठा होती है, वही ईश्वर का स्वरुप भी है ,उसका रंगरूप आकार सम्पूर्ण ब्रहमांड से अधिक विशाल है और जिसमे सम्पूर्ण जीवन का सार भी है ,सम्पूर्ण पृकृति सेनिस्वार्थ प्रेम और हर जीव पर दया क्षमा और सहजता का व्यवहार इस प्रेम की प्रथम सीडी है ,और यहीं सेमानवीयता की पहली पाठ शाला अपना पहला अध्याय शुरू करती है ,और यही आदमी को सर्व श्रेष्ठ और इतिहासपुरूष बना देती है | ,
यही जीवन का सार भी है अनंत और सहज प्रेम
पिछले दशक में युवाओं के साथ बहुत बड़े बड़े सामाजिक परिवर्तन हुए ,और इस समय लगभग ५ लाख युवाओं ने आत्महत्याएं की जो समाज के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है|युवा तो किसी समाज संस्कृति और सभ्यता कि नींव होता है ,उसमे अपरमित शक्ति होती है ,वह तूफानों को मोड़ने कि शक्ति रखता है और उसे ऐसा ही होना चाहिए | ख़राब समय भी निकल ही जाएगा ,आगामी भविष्य यह संकल्प लिए खड़ा है क़ि आपके नए जीवन का नव आरंभ आज से ही हुआ है ,एक बार फिर सकरात्मकता का संकल्प लेकर आगे बढ़ों समय आपको अमर-सफल सिद्ध कर देगा ]
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि
अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि सत्यव्रत के राज्य की सर्वत्र शांति और सौहार्द और ख़ुशहाली थी बस एक ही कमी थी कि संतान नहीं होना उसके लिए ब...
1 comment:
निःस्वार्थ भाव के संबंध सदैव साथ रहते हैं
उनसे अलग नहीं हो सकता है कॊई ।
Post a Comment