Tuesday, September 15, 2009

हर नया इंसान बेईमान नहीं है |

हर गरज मंद मतलबी तो नहीं
प्यारे दोस्तों जीवन और दुनिया बहुत छोटी है यहाँ आपको अपने अनुसार सब मिलता रहता है मगर आप बार बारईश्वर के दिए हुए संबंधों ,उसके साधनों ,और समय की उपलब्धियों पर अविश्वास करते रहते है, जबकि समयपरिस्थितियां और आप पर इन चीजों को प्राप्त करके भी उनका उपयोग नहीं कर पाते, कारण है आपकी आत्मा काअविश्वास ,अधूरा पन ,और साथ ही आप जीवन को बहुत लंबा समझ कर
hur सम्बन्ध को चैक करने के लिए छोड़ देते है,हम पर समय ही कहाँ होता है इतना |इंसान का मूल स्वाभाव निस्वार्थ प्रेम,अपनत्व और सबकुछ लुटा देने में निहित था |प्रकृति ने कब आप परअविश्वास किया ,आपने जिनपर विशवास किया वे आपके शोषक होगये, और इस समाज से ही आपने बहुत सीअविश्वास की कहानियाँ सीख ली |प्यारे मित्रों जीवन विशवास प्रेम और अपनत्व का नाम है जिसमे सब कुछलुटाकर भी अपने आपको बड़ा बहुत बड़ा बनाया जा सकता है |
एक बार उसकी हर शै से अथाह और निस्वार्थ प्यार करना तो सीखें |

No comments:

अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि

  अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि  सत्यव्रत के राज्य की सर्वत्र शांति और सौहार्द और ख़ुशहाली थी बस एक ही  कमी थी कि संतान नहीं होना उसके लिए ब...