Sunday, September 18, 2011

कैसे जीतें सबको

हर आदमी जब स्वयं को श्रेष्ठ समझाने की होड़ में लगा हो ,जब परिवार ,समाज ओर राष्ट्र का हर नागरिक अपनेआपको एक अलग महत्व दे बैठा हो, वहां सबसे बड़ी समस्या यही है कि हम अपने आपको कैसे स्थापित करें,कैसेसबको यह समझाए कि हमारे मूल्य ,आदर्श सत्य ओर नैतिकताके आचरण से हम समाज ओर राष्ट्र को हमएक नई दिशा देना चाहते है |हर व्यक्ति समय ओर परिस्थिति के लिए हमे अपने को श्रेष्ठ साबित करना होता है |

आज परिवार सम्बन्ध ओर हमारी भावनाओं के बहुत नजदीक रहने वाले लोग ओर हमारा समाज सब एक बड़े प्रश्नके रूप में हमारे सामने खड़े होते है ,सबकी कामना होती है कि हम उनसे श्रेष्ठ व्यवहार करें उनको उचित सम्मान देंओर सबकी परीक्षा में खरे उतरे|हमारे परिवार कि अपेक्षा यह रहती है कि हम उनके हर आदेश का पालन करेंउनके परिवारकी गरिमा के अनुरूप स्वयं को परिभाषित करें ओर किसी भी हालत में उनकी अवहेलना नहीं करेंसबकी मानसिकता के अनुरूप काम करते रहे ओर उनके काम में सहयोग देते रहें |

मित्र वर्ग हमसे अपनी तमाम आपूर्तियाँ करना चाहता है ,अपनी व्यक्तिगत शैक्षणिक ,सामाजिक ओर मानसिकशारीरिक सारी कामनाएं है यहाँ जिनकी पूर्ती हमसे करने कि कामना रखते है हमारे निकटतम मित्र |इनकीकामनाये अन्नंत है पर शर्त यह है कि हम सारे कार्यों में उन्हें सहयोग देकर भी हम उनके आधीनस्थ बने रहे याउनसे महत्व के मामले में उनसे कमजोर बने रहे ,शायद यह सब उनके अस्तित्व के लिए बहुत जरूरी है |
इस वर्ग को सहज ही यह गुण प्राप्त है कि वह आपकी उस हर चीज का आतंरिक रूप से विरोधी बन जायेगा जिसमे उसे यह लगेगा की वह आपसे कमजोर हैयही भाव उसे आपसे जलन या इर्ष्या के रूप में मिलने लगेगा |प्रुकृति का नियम है कि वह बल धन शोहरत रूप रंग ओरप्राकृतिक बदलावों को देकर इंसान -इंसान में इर्ष्या पैदा करती रही है |क्योकि हर आदमी की समझ उसके सिद्धांतओर सत्य केवल उसके लिए ही चलते है ,लाभ देखकर |

समाज ,राष्ट्र ओर परिवेश अपने अपने अनुरूप हमे उपयोगित करना चाहता है , यदि हम बलिदान हुए तो गर्व वोकरेगा ,यदि हम दबे पिसे रहगये तो सहानुभूति देगा वह भी दिखावे के लिए ,ओर इन सबके लिए हामारा अस्तित्वभीड़ के अतिरिक्त कुछ है भी नहीं |

दोस्तों यही है दुनिया ओर हमारा परिवेश जिसमे केवल इर्ष्या है , एक प्रतियोगिता है ,एक बिना ख़त्म होने वालीदौड़ जिसमे हमें हर कदम पार आगे रहना है आप केवल इन बातो का उपयोग करे |

  • आप इश्वर की अनमोल कृति हैउस सर्वशक्तिमान ने आपको सबसे सुन्दर ओर नियत उद्देश्य के लिए बनायाहै आपको अपने पर गर्व ओर गर्भित उद्देश्य की खोज करनी चाहिए|उस पर ओर अपने पर विश्वास रखें |
  • आप एक व्यक्तिगत इकाई है ओर आपको अपने बारे में सोचना चाहिए|
  • दूसरों के आकलन ओर उनकी निंदा सेआपके बल में कमी ओर उनकी शक्ति का विस्तार होगा |
  • आपके अडिग आदर्श ओर सत्य के सहारे चलने का संकल्प होना चाहिए |
  • आपको सबसे अच्छा व्यवहार करना है ,ना पसंदी पर आपको क्रोध से बचाना चाहिए ,क्रोधह केवल तब करेंजब आप यह सोचें कि इससे सामने वाले में कोई सुधार की गुंजाइश है |
  • अपना अपमान ओर आलोचना सहनी जिसको भी आगई है वही काल पुरुष बन पाया है ,आपमें वो गुण हैबस उन्हें आजमाते रहिये |
  • जिस बात में आपकी आवश्यकता ना हो वह नहीं बोलें ,पहले सब बोलने को बाध्य करेंगे फिर उसे ही आपकीआलोचना बना लेंगे|
  • बड़ों को सम्मान ,छोटों को प्यार ओर सबसे सम्मान से बोलने की कला आपको आनी चाहिए
  • सारे संबंधों में एक अंतराल बनाए रखें |
  • आपको दूसरों की सहायता करनी चाहिए परन्तु उस सीमा तक जिस पर आप अपने आदर्श ओर सत्य कोकायम रख सकें |
  • अपने सिद्धांतों से समझौता ना करें ,जीवन बहुत दुर्लभ है अपनी शर्तों के हिसाब से जीने का संकल्प लें
दोस्तों इन सबके साथ एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है की आप अपने अंतरात्मा की आवाज कोसुनना सीखें ,एक सर्व शक्तिमान की अनुभूति करें ओर उससे यही कामना करें कि आप स्वयं में पूर्ण है जों आज गलतियाँ हुई कल न होंउनसे आपको वह कल रोक लेगा ,इससे आपका व्यक्तित्व ओर अधिक परिष्कृत होकर आपको आपकीएक ऐसी पहिचान देगा जिसे इतिहास याद रखेगा |

Wednesday, September 14, 2011

दोस्त मुझको मेरी पहचान दे --------------समस्या ओर सफलता

हुत बड़ा है ये संसार ओर हर इन्सान की बहुत छोटी है सीमाएं वह अपने कुछ अपनों में खड़ा अपनी पहिचान ढूढता रहताहै, ओर बार बार उसे अपने ही किये पर पछतावा होता रहता है |मन क्लांत होकर अपने अतीत को खोजता झांकता
ओर अपराध बोधों से ग्रसित होता रहता है |दुःख का कारण भी कोई अपना बहुत निकट का ही होता है जिसे हम छोड़पाते है, स्वीकार कर पाते है|द्वेष ,जलन ओर अपना अपमान , इसी कश कश में जीवन के बहुमूल्य लम्हे धीरे धीरेखिसकते जाते है| हम बार बार अपने को आरोपित इश्वर को दोषी समय को विपरीत मानते हुए स्वयं को कोसते रहते हैशायद इन सबसे हम अपनी आत्मा, बल ओर अपनी ही शक्ति से विमुख एक कमजोर निर्बल ओर बेसहारा की मानसिकताबना बैठते है बस यहीं से हमारा पराभव आरम्भ हो जाता है |

हमें शिकायत रहती है की हम एक अच्छा आदर्श ओर सत्य का व्यवहार करकर भी उपेक्षा का शिकार होते है जिनके लिएहम सर्वस्व निछावर करने का भाव रखते है वे ही लोग हमे समझने की कोशिश नहीं करते ओर हमे गलत ठहराते रहते हैहमे उन लोगो से शिकायत होती है जों हमारा भाव समझ कर अपने हल्के व्यवहार से हमे तरजीह नहीं देते जबकि हमउनके हर कदम हर साँस पर अपने अस्तित्व को उनकी सुरक्षा कवच होने काभाव बनाए बैठे होते है |हमारी शिकायत यहीरहती है की हमने सबसे प्रेम सत्य ओर निस्वार्थ भाव से व्यवहार किया ओर सबने हमें ही सबसे ज्यादा उपेक्षित करके छोड़दिया क्या यह सही था|

एक बड़ी शिकायत यह भी रही है हमे सामने वाले ने ठग लिया है ,अपनी आपूर्तियों के लिए उसका व्यवहार विनम्र ओरबहुत दयनीय भाव के भी ऊपर रहा था ,अपने विश्वास को जताने के लिए उसने तमाम झूठ ओर भावनात्मक शास्त्रों कासहारा लिया ,अपने आपको आपका सबसे बड़ा शुभ चिन्तक बताने के लिए उसने आपके हर काम अपने ऊपर लेकर आपकोअपंग बना दिया ,ओर धीरे धीरे आपकी हर सोच पर वह हावी हो गया |फिर अचानक उसने अपने लिए दूसरे ठिकाने ढूढनेचालू किये ओर आपके साथ अन्याय का सिलसिला चालू हो गया क्योकि आपके पूरे अस्तित्व पर केवल वो ही छाया थाजिसने आपको अपनी बैसाखिया दी थी|ओर किसी भी अन्य सोच पर पाबंदी लगा दी थी |आप सबसे ज्यादा वही से अपनेआपको उपेक्षित महसूस कर रहे थे |

दोस्तों यह सब बाते आपको एक पुनर्चिन्तन की ओर प्रेरित जरूर करती है ,एक परम शक्तिशाली शक्ति संपूर्ण जगत के साथआप में भी विद्यमान है , आप केवल शरीर नहीं है एक चिरंतन ओर शक्तिशाली व्यक्तित्व है ,बस केवल यही कमी है किसमाज , सहारों , झूठी प्रसंशा ने आपको अकर्मण्य ओर बनावटी आवरण से ढक दिया है , जिससे आप अपनी ही पहिचानभूल गए है |दोस्त जीवन के इसी बिंदु से सामाजिक ,धार्मिक ,ओर सांस्कृतिक क्रान्ति का आरम्भ हुआ है |दुःख , यातना ओरतिरस्कार से ही इतिहास ने महा पुरुष पैदा किये है ,|उपेक्षा , अन्याय ओर तिरस्कार की घोर ज्वाला को ओर अधिक भड़काकर अपनी सारी ऊर्जा को एक ऐसे सांचे में ढाल कर संकल्प लें कि जीवन को बहुत बड़े मकसद पूरे करने है ओर आप इसअपरमित शक्ति से उसे पूरा भी करेंगे |

जों आपको प्यार ,सम्मान ओर न्याय करने वालो से नफ़रत नहीं करें
सबकी सहायता करें ओर याद भी रखें
सबसे संयमित व्यवहार करें स्वयं को कभी कमजोर बनने दें
हर समस्या के लिए तैयार रहे हर समस्या आपको नए अंदाज में जीना सिखाएगी विश्वास रखें
शिकायत करें ही खुद को दोष दें
भविष्य ओर अतीत के पन्नों को उलट कर बंद करदें वर्तमान को छीन लें |
, |
सर्व शक्तिमान इश्वर आपके साथ है ओर वह हर समस्या का सटीक हल आपसे निकलवाकर आपको परिष्कृत करदेगा यहविश्वास रखियें |जीवन आपके लिए समस्या नही एक कला होगी जिसमे ख़ुशी शांति ओर श्रेष्ठता छिपी मिलेगी आपको|

Monday, September 12, 2011

अपने तो सपने होते है ----------

जीवन नाम है एक पुरुषार्थ का ,एक साहस का और एक ऐसी अन चाही प्यास का जों अपने आस पास की हर चीज से हरव्यक्ति से हर स्थिति से सम्मान प्यार और एक ऐसी मानसिकता की चाह क़र बैठती है जिसमे केवल स्वयं का आंकलन औरअपने लिए उनके मन में स्थान ढूढना दिखाई पड़ता है |काल समय और जरूरतें सब ही तो बदलती रहती है और उनमे स्वयंको स्थिर सम्मान मिलने की प्रत्याशा खुद दुःख का कारण बन जाती है और हम बार बार अपनी ही बनाई हुई कृति से हाररहे होते है फिर दुःख सुख कैसा |

दोस्तों जों सुख दूसरों पर आश्रित हुआ वह तो सदैव दुःख का कारक होगा ,जीवन भर हमने केवल ये काम ही किये है
  • जों हमें अच्छा लगा वो सबसे अच्छा है |
  • सारी दुनियां की समस्याएं हम सुलझा सकते है |
  • हमारी सोच ज्ञान और निर्णय सर्व श्रेष्ठ है |
  • हमे केवल अपनी चिंता है ,अधिकार याद है और याद है हूँ केयर्स कहना |
नहीं दोस्त हम कुछ भूल रहे है यहाँ सब गति मान है समय सबका तेजी से भाग रहा है उसने यदि हमें मौका नहीं दिया तोआपको भी नहीं देगा और हर कर्म और सोच का प्रतिउत्तर हमारा कल होगा हमे केवल एक चिंतन करने की आवश्यकतानहीं हुई वो स्वयं हम थे |

मित्रोंजीवन जीना एक बहुत बड़ी कला है एक ऐसी कला जों हर किये को पुरस्कृत कर पाए की आपके तमाम जीवन कोअपराध बोध में प्रदर्शित करता रहे |

सबसे ज्यादा उम्मीद कामना और सच आदमी केवल अपने से ही बोल सका है इसलिए उसे ही अपना सच्चा साथी बनाओदोस्तों सबसे अच्छा और प्रेम व्यवहार करें क्योकिं जीवन आप पर एक बड़ी परीक्षा की तरह था आपके हाथ में है ये आपकितने नंबर स्वयं को दे पाते है|

अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि

  अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि  सत्यव्रत के राज्य की सर्वत्र शांति और सौहार्द और ख़ुशहाली थी बस एक ही  कमी थी कि संतान नहीं होना उसके लिए ब...