गुरु पूर्णिमा एक ऐसा अवसर जिसमें आप में जो भी सकारात्मक हो वो सब गुरु तत्व का है जीवन भर परमात्मा के और आपकोसकारात्मक ऊर्जा देने वाले लोगों के सतत सम्पर्क में रहिए एक दिन परमात्मा अपना स्वयं का स्वरूप अवश्य बता देगा उसकी खोज कीमानसिक व्याकुलता ही तो सच्ची आराधना है स्वयं और परमात्मा के प्रति ईमानदार हो जाए
कल दिनांक ५/७/२०२० को गुरु पूर्णिमा का पवित्र पर्व है और यह एक महान सकारात्मक पर्व है उसका ऐसा ही चिंतन ध्यान पूजन होनाचाहिए जो आपको अपने वास्तविक रूप में ही परमात्मा का चिंतन करा सके
केवल एक उपाय है स्वयं को परमात्मा तक ले जाने की व्याकुलता पैदा करें ,आप संसार के प्रति व्याकुलता क्रोध प्रेम और सुख दुःखदिखा रहे है इसलिए थोड़ी कसर है उसे दूर करें
विश्व जिस महामारी से जूझ रहा है उसमें राष्ट्रीय भावना को सहयोग दे क्योंकि जननी जन्म भूमि सैकड़ों स्वर्गों से अधिक महत्वपूर्ण है
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर घर में रहे जिसका भी चिंतन ध्यान अभिषेक करते हो करें
थोड़ा अनाज खाद्य पदार्थ ज़रूरत मंद को ज़रूर बाँटे
अपने अपने चिंतन से विद्वेष को समाप्त कर क्षमा और विनम्रता अपनाए
अंतिम निवेदन यह है कि अपने घर से ही अभिषेक प्रणाम और ध्यान करें भीड़ ना लगाए नियमों का उल्लंघन ना करें और अधिक सेअधिक फ़ोन पर बात करके हमें अपना सहयोगी बनाए रखें
शासन द्वारा ग्वालियर को शनिवार इतवार पूर्ण बंद रखा गया है उसमें सहयोगी बने
जय माँई जय गुरुमहाराज आपकी सदा जय हो