Wednesday, August 15, 2012

ऐ  वतन वाले  वतन का और ऊँचा नाम  कर 
जिन्दगी जो चाहिए तो देश का कुछ काम कर 
ऐ श्रमिक तुम हो महान  जय जवान और जय किसान 

न चाहिए जन्नत  किसी की न किसी की आबरू  आबरू 
हम जियें और तुम जियो दौनो रहेंगे रु बरु  रूबरू 
खून अपना और पसीना दौनो अमृत धार कर 
जिंदगी जो चाहिए तो देश का कुछ काम कर 
 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  अनन्त बधाइयाँ

अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि

  अनंत कामनाएँ,जीवन और सिद्धि  सत्यव्रत के राज्य की सर्वत्र शांति और सौहार्द और ख़ुशहाली थी बस एक ही  कमी थी कि संतान नहीं होना उसके लिए ब...